Pages

Saturday, 21 June 2014

Wo Vaishno Devi tak ki Yatra - Travel fun

Hello  Idiots,

मैं आज बहुत दिनों के बाद ब्लॉग पोस्ट अपडेट  हूँ।  आप चाहो तो मुझे आलसी कह सकते हो ; या ये कहो की मेरे पास कोई आईडिया ही नहीं था। आज में इतने दिनों बाद कुछ ब्लॉग पोस्ट लिखने का मन हुआ तो सोचा क्यों न अपनी जिंदगी की कुछ हसीन पलो को इस में समेट लूँ जो मैंने  ट्रैन और बस में बिताया ।  इस बार मैं आप सब को अपनी एक फैमिली ट्रिप के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ। 


Year 2010, में हमारी पूरी फैमिली ने दीपावली की ठीक अगले दिन वैष्णो देवी जाने का सोचा और अगली सुबह ही हम सब निकल लिए. क्यूंकि  हमारी  सुबह जलदि की ट्रैन थी हमने जल्दी  ही New Delhi रेलवे स्टेशन पहुचना था. हम सब ट्रैन में बैठे और यहाँ से हमारे सफर के मस्ती भरें पल शुरु हुऐ ।