Hello Idiots,
मैं आज बहुत दिनों के बाद ब्लॉग पोस्ट अपडेट हूँ। आप चाहो तो मुझे आलसी कह सकते हो ; या ये कहो की मेरे पास कोई आईडिया ही नहीं था। आज में इतने
दिनों बाद कुछ
ब्लॉग पोस्ट लिखने का मन हुआ तो सोचा क्यों न अपनी जिंदगी की कुछ हसीन पलो को इस में समेट लूँ जो मैंने ट्रैन और बस में बिताया । इस बार मैं आप सब को अपनी एक फैमिली ट्रिप के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ।